लॉकडाउन के दौरान व्यापार ठप होने की वजह से आपकी आमदनी रुक गई है, लेकिन इस दौरान खर्च जारी रहे। इसकी वजह से व्यापार में नकद की भारी किल्लत आ गई है। व्यापार के लिए नकद प्रवाह स्थापित करने के लिए अपने संचालन को प्राथमिकता के हिसाब से तय करें। ये तय करें कि किन क्षेत्रों के लिए आपको अतिरिक्त निवेश की जरूरत है और आप उसका इंतजाम कैसे करेंगे। अपने विजनेस मॉडल को भविष्य के हिसाब से लचीला और फायदेमंद बनाएं