कार्यस्थल की तैयारियां

आने वाले कुछ वक्त के लिए कोरोना वायरस हमारे बीच रहने वाला है, इसीलिए कार्यस्थल पर लोगों को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसके लिए सामाजिक दूरी, कार्यस्थल की स्वच्छता, स्वच्छता के मानकों को बढ़ाना, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों का इस्तेमाल और कर्मचारियों के स्वास्थ्य की जांच अब जरूरी हो गई है। देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से काम बंद रहा, जिससे मशीनों, बिल्डिंग और भंडार पर बुरा असर पड़ा होगा। संचालन शुरू करने से पहले इन सब का रखरखाव और साफ सफाई बेहद जरूरी है। ये अवसर है सभी गैर जरूरी चीजों से मुक्ति पाने का ताकि आप सुचारु रूप से दोबारा संचालान/उत्पादन शुरू कर सकें।

Downloadable Documents

Guidance Note / Fact Sheet

Download

Checklist

Download

Presentation

Download

Additional Resources