रिकवरी की शुरुआत

इस अनिश्चितता के दौर में आप बदली हुई संचालन प्रक्रियाओं और बदली हुई श्रमशक्ति के साथ काम करने जा रहे हैं। ऐसे में व्यवसाय एक बार में ही सुचारू हो जाए इसके आसार कम हैं। आंतरिक, संचालन और श्रमशक्ति को लेकर खड़ी होने वाली दिक्कतों का सामना करने और उनका हल निकालने के लिए तैयार रहें। बाजार और आपूर्ति श्रृंखला को लेकर भी कठिनाइयां आने वाली हैं। अपनी टीम से लगातार बात करते रहें, उन्हें आने वाली मुश्किलों के बारे में बताते रहें ताकि वो भी इनसे निपटने और लक्ष्य को पूरा करने के लिए पहले से तैयार रहें 

Downloadable Documents

Guidance Note / Fact Sheet

Download

Checklist

Download

Presentation

Download