कोरोना महामारी की रफ्तार और उसके संक्रमण की रफ्तार ने हर किसी को हैरान कर दिया है। साथ ही परिचालन पर अचानक और इतने बड़े स्केल की रोक का किसी को अंदाजा भी नहीं था। इसकी वजह से जो परिस्थितियां पैदा हुई है उसने अब हर किसी को सिखा दिया है कि बदलाव और अनिश्चितता आज की चुनौती है लेकिन कल को ये एक आम बात होगी। अपने व्यापार के लिए एक व्यापक प्लान और बिजनेस की निरंतरता के लिए योजना बनाकर आप इस लगातार बदलती परिस्थिति में खतरों को कम कर रहे हैं
Five suggestions for resilient leadership in terms of crisis.
Read MoreIntroduction of scenario planning and its applications in small and medium enterprises